रोहतकः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रोहतक में होने वाली रैली कई मायनों में अलग होने वाली है. एक तो जम्मू-कश्मीर से धारा 370 के खात्मे के बाद पीएम मोदी की हरियाणा में ये पहली रैली है. इस रैली की एक खास बात यह भी है कि यह पूरी तरह से इको फ्रेंडली होगी.
कैसे इको फ्रेंडली होगी रैली
इस रैली को इको फ्रेंडली बनाने के लिए चार हजार मटके खरीदे गए हैं, जिनमें पानी भरकर रखा जाएगा. इसके अलावा प्लास्टिक के झंड़ों पर भी रैली में बैन है और सिर्फ कागज के झंडे बनाए गए हैं. साथ ही मटकों को गड्ढे खोदकर उनमें दबाया जा रहा है, ताकि पानी ठंडा रहे. इसके अलावा उसके ऊपर सफेद कपड़ा भी लगाया जा रहा है.
रोहतक में पीएम मोदी की रैली होगी इको फ्रेंडली पढ़ेंः आज हैदराबाद में रैली करेंगे BJP के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा
जिला उपायुक्त ने क्या कहा
इस संबंध में जिला उपायुक्त आरएस वर्मा ने बताया कि रैली को इको फ्रेंडली बनाने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी व्यक्ति रैली में प्लास्टिक की बोतल लेकर न आ पाए. उन्होंने कहा कि रैली में व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह गड्ढों में मटके रखे गए हैं.
कुमहारोंने क्या कहा
मटका बनाने वाले कुमहारों ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में मटकों के ऑर्डर से उनको रोजगार मिला है, जिससे वो काफी खुश हैं. इसके अलावा जो महिलाएं इन मटकों पर कपड़ा लगाने का काम कर रही हैं वो भी काफी खुश हैं.