नई दिल्ली: केंद्रीय चुनाव आयोग ने नमो टीवी से जुड़े अहम निर्देश दिए हैं. इसे बीजेपी के लिए झटका माना जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग ने बिना इजाजत नमो टीवी पर डाला गया कंटेट हटाने का निर्देश दिया है.
आयोग के निर्देश में कहा गया है कि बिना मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) की इजाजत के कोई भी कंटेट नमो टीवी पर नहीं डाला जाए.
इससे पहले चुनाव आयोग ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्य चुनाव कार्यालय से इस बारे में जानकारी देने को कहा था कि प्रमाणन समिति ने कभी राजनीतिक सामग्री को मंजूरी दी थी या नहीं. चुनाव आयोग को दिये जवाब में, सीईओ कार्यालय ने कहा कि उन्हें भाजपा से सामग्री का पूर्व-प्रमाणन का अनुरोध प्राप्त हुआ था.
दिल्ली के मुख्य चुनाव कार्यालय (सीईओ) ने 'नमो टीवी' के लोगो को मंजूरी दिए जाने की बात स्वीकार की. आयोग ने कहा कि लोगो को मंजूरी दी गई लेकिन इसकी सामग्री को 'प्रमाणित' नहीं किया था, क्योंकि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने भाषण मौजूद हैं.
इस घटनाक्रम से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, 'दिल्ली चुनाव कार्यालय ने 'नमो टीवी' के लोगो को मंजूरी दी, लेकिन जो सामग्री प्रमाणन के लिए सौंपी गई जिसमें प्रधानमंत्री के पुराने भाषण थे. यह महसूस किया गया कि चूंकि इसका प्रसारण पहले ही किया जा चुका है, उसे पूर्व-प्रमाणन की जरूरत नहीं है.' उन्होंने कहा कि दिल्ली सीईओ कार्यालय का जवाब इन बिन्दुओं पर केंद्रित है.