दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली और राजस्थान में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.2

दिल्ली और राजस्थान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. दिल्ली में जहां, भूकंप का केंद्र हरियाणा में गुरुग्राम से 48 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में था. वहीं, राजस्थान में अलवर में था.

earthquake in delhi
देर रात महसूस किए गए भूंकप के झटके

By

Published : Dec 18, 2020, 6:30 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली और राजस्थान में भूकंप के झटके महसूस किए गए. देर रात आए भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत छा गई. बता दें, दिल्ली में जहां भूकंप का केंद्र हरियाणा में गुरुग्राम से 48 किमी. दक्षिण पश्चिम में था. वहीं, राजस्थान में भूकंप का केंद्र अलवर में था.

4.2 थी भूकंप की तीव्रता

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप रात 11.46 बजे आया, जिसकी तीव्रता 4.2 थी. भूकंप का केंद्र गुरुग्राम से 48 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में है. इस क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों में मामूली भूकंपों की एक श्रृंखला का सामना करना पड़ रहा है, वैज्ञानिक इस बात पर जोर दे रहे हैं कि दिल्ली के आसपास कोई असामान्य भूकंपीय गतिविधि नहीं हो रही है.

केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन जता चुके हैं आशंका

केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री हर्षवर्धन ने पहले कहा था कि पिछले 20 वर्षों में दिल्ली और उसके आसपास आए भूकंपों के विश्लेषण से भूकंप की गतिविधि में कोई निश्चित पैटर्न नहीं दिखा है, जो भूकंपीय गतिविधि में वृद्धि का संकेत दे सकता है. भूकंपों का पता लगाना, विशेष रूप से छोटे परिमाण वाले क्षेत्र में दर्ज किया जाना, उस क्षेत्र में स्थापित भूकंपीय रिकार्डर की संख्या पर भी निर्भर करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details