दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लद्दाख में महसूस किए गए 4.5 तीव्रता के भूकंप के झटके

लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, गुरुवार को दोपहर 1 बजकर 11 मिनट पर भूकंप के झटके लगे, रिक्टर स्केल पर जिसकी तीव्रता 4.5 मापी गई.

earthquake in ladakh
लद्दाख में भूकंप के झटके

By

Published : Jul 2, 2020, 3:01 PM IST

Updated : Jul 2, 2020, 3:26 PM IST

श्रीनगर : केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में गुरुवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, गुरुवार को दोपहर 1 बजकर 11 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई है.

भूकंप का केंद्र कारगिल के उत्तर और उत्तर-पश्चिम में 119 किलोमीटर दूर था. फिलहाल भूकंप से नुकसान की सूचना नहीं है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में कटरा के पास भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, यहां दोपहर 2 बजकर 2 मिनट पर 3.6 तीव्रता के भूकंप के झटके लगे.

बता दें कि इससे पहले 26 जून को हिमालयी क्षेत्र लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. तब भी भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई थी और भूकंप का केंद्र लद्दाख से 200 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में कारगिल में 25 किलोमीटर की गहराई में था.

बीते 26 जून को कश्मीर घाटी के ज्यादातर हिस्सों और जम्मू के किश्तवाड़ व डोडा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

Last Updated : Jul 2, 2020, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details