श्रीनगर : केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में गुरुवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, गुरुवार को दोपहर 1 बजकर 11 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई है.
भूकंप का केंद्र कारगिल के उत्तर और उत्तर-पश्चिम में 119 किलोमीटर दूर था. फिलहाल भूकंप से नुकसान की सूचना नहीं है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में कटरा के पास भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, यहां दोपहर 2 बजकर 2 मिनट पर 3.6 तीव्रता के भूकंप के झटके लगे.