कोहिमा : नगालैंड के लोंगलेंग जिले में आज सुब 8:32 पर 3.5 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने यह जानकारी दी है.
इससे पहले पूर्वोत्तर के दूसरे राज्यों जैसे, अरुणाचल और मिजोरम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. बता दें कि बीते कुछ सप्ताह में देश के कई राज्यों में भूकंप आए. इनमें लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, दिल्ली आदि शामिल हैं.
पढ़ें-अरुणाचल और हिमाचल में भूकंप के झटके, नुकसान की सूचना नहीं
भूकंप आने पर क्या करें
1.अगर भूकंप के समय आप घर में हो तो फर्श पर बैठ जाएं
2. घर में किसी मजबूत टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठकर हाथ से सिर और चेहरे को ढकें
3.भूकंप के झटके आने तक घर के अंदर ही रहें और झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें
4. अगर रात में भूकंप आया है और आप बिस्तर पर लेटे हैं तो लेटे रहें, तकिए से सिर ढक लें
5.अगर आप भूकंप के दौरान मलबे के नीचे दब जाएं तो किसी रुमाल या कपड़े से मुंह को ढंके
6.मलबे के नीचे खुद की मौजूदगी को जताने के लिए पाइप या दीवार को ठकठकाते रहें, ताकि बचाव दल आपको तलाश सके
7.अगर आपके पास कुछ न हो तो चिल्लाते रहे हैं और हिम्मत न हारें