दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान : बीकानेर में भूकंप के झटके, तीव्रता 4.3 - भूकंप के झटके

राजस्थान के बीकानेर में शनिवार को पूर्वाह्न भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई. भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

earthquake
भूकंप

By

Published : Jun 13, 2020, 1:03 PM IST

Updated : Jun 13, 2020, 2:29 PM IST

जयपुर : राजस्थान के बीकानेर जिले में शनिवार पूर्वाह्न 10.26 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई. भूकंप का केंद्र जमीन से 35 किलोमीटर की गहराई में था.

हालांकि, भूकंप के झटके शहर में कई जगह महसूस नहीं किए गए हैं और किसी भी तरह की कोई जान-माल का नुकसान की खबर भी नहीं है. जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान में भूकंप का केंद्र रहा. बीकानेर तक इसकी तीव्रता कम होने के चलते कोई नुकसान नहीं हुआ और लोगों को इसका ज्यादा पता नहीं चला.

NCS की रिपोर्ट

बीकानेर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी भूकंप के झटके आने की बात कही गई है. वहीं, सुदूर सीमावर्ती क्षेत्र में रेतीले धोरों के चलते इसका असर कम हो गया.

पिछले दिनों देश के कई हिस्सों में आया भूकंप

बता दें कि 29 मई को दिल्ली और उसके आस-पास के क्षेत्रों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई थी. भूकंप के झटकों को महसूस कर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे. वहीं, रात करीब 9:08 बजे लोगों ने झटके महसूस किए थे, जिसके बाद आस-पास के इलाकों में भी हड़कंप मच गया था.

भूकंप का केंद्र

पढ़ें :-दिल्ली और एनसीआर समेत उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके

दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर क्षेत्र नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. हरियाणा और पंजाब में भी इसका असर देखा गया था, जिसमें भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक को बताया गया था.

झुंझुनू में भी महसूस किए गए थे भूकंप के झटके

राजस्थान के झुंझुनू में भी 19 मई की सुबह 9:21 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. हालांकि इसकी तीव्रता बेहद कम होने की वजह से लोगों को इसका ज्यादा अंदाजा नहीं हुआ था. भूकंप का केंद्र झुंझुनू जिला ही था. बता दें कि भूकंप की तीव्रता 3.2 रिक्टर स्केल मापी गई थी और इसकी गहराई जमीन के 10 किलोमीटर नीचे मानी गई थी. इसका लैटीट्यूड 28 डिग्री नॉर्थ और लोंगिट्यूड 75.7 ईस्ट में था.

Last Updated : Jun 13, 2020, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details