दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड : बागेश्वर में भूकंप, रिक्टर स्केल पर मापी गई 3.3 तीव्रता

भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील उत्तराखंड जोन पांच एवं संवेदनशील जोन चार में आता है. यहां बागेश्वर में 3.3 तीव्रता का भूकंप आया है.

earthquake
earthquake

By

Published : Jan 8, 2021, 1:31 PM IST

देहरादून/बागेश्वर : शुक्रवार की सुबह बागेश्वर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए. सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई है. 10 से 15 सेकंड तक झटके महसूस किए गए. इस दौरान लोग घरों से बाहर निकल आए.

आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी रविंद्र जुगरान के मुताबिक फिलहाल जानमाल के किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. हम तमाम जनपदों में अपने कंट्रोल रूम से इस भूकंप की जानकारी ले रहे हैं. 30 दिनों में यह दूसरी बार है जब उत्तराखंड के इन जिलों में भूकंप आया है.

पढ़ें :-जम्मू-कश्मीर : बांदीपोरा में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.5 मापी गई

भूकंप के लिहाज से संवेदनशील

भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील उत्तराखंड जोन पांच एवं संवेदनशील जोन चार में आता है. राज्य के अति संवेदनशील जोन पांच की बात करें इसमें रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी जिले आते हैं, जबकि ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी और अल्मोड़ा जोन चार में, जबकि देहरादून एवं टिहरी दोनों जोन में आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details