रांची : एक ओर जहां सरकार देश के अलग-अलग राज्यों से प्रवासी मजदूरों को अपने घरों तक पहुंचा रही है. वहीं दूसरी ओर झारखंड के दुमका से मजदूरों को सरहदों पर सड़क बनाने के लिए ले जाया जा रहा है. इस बाबत बॉर्डर रोड टास्क फोर्स ने दुमका जिला प्रशासन और रेलवे से पत्राचार किया गया है. जानकारी के मुताबिक 4 जून को दो बजे दिन में दुमका रेलवे स्टेशन से 500 मजदूरों को लेकर एक ट्रेन उधमपुर, चंडीगढ़, ऋषिकेश के लिए रवाना होगी. रेलवे सूत्रों के मुताबिक इस तरह के सात ट्रेनों की रवानगी यहां से होना है.
सरहदों पर सड़क बनाने के काम में लगेंगे झारखंड के मजदूर - प्रवासी मजदूर
झारखंड के दुमका से मजदूरों को सरहदों पर सड़क बनाने के लिए ले जाया जा रहा है. इस बाबत बॉर्डर रोड टास्क फोर्स ने दुमका जिला प्रशासन और रेलवे से पत्राचार किया है. बता दें कि दुमका रेलवे स्टेशन से 500 मजदूरों को लेकर एक ट्रेन उधमपुर, चंडीगढ़ और ऋषिकेश के लिए रवाना होगी.
उत्तराखंड के चमोली और उत्तरकाशी में बनेंगी सड़कें
पत्र के मुताबिक उत्तराखंड के चमोली और उत्तरकाशी में सड़कों का निर्माण होना है इसके लिए मजदूर दुमका से ले जाये जा रहे हैं. वहीं जो मजदूर दुमका के सुदूरवर्ती गांव के हैं उन्हें दुमका जिला प्रशासन वाहन से रेलवे स्टेशन तक पहुंचाएगा. दुमका रेलवे स्टेशन से ट्रेन के माध्यम से वह देश के अलग-अलग राज्यों में जाएंगे, जहां सीमा पर बॉर्डर रोड टास्क फोर्स की तरफ से बनाए जा रहे हैं. उन सड़कों के काम में इन मजदूरों को लगाया जाएगा.