मुंबई: गौरतलब है कि पायलटों ने सोमवार को कहा था कि वेतन में देरी के विरोध में अतिरिक्त ड्यूटी नहीं करेंगे और काले बैंड पहनेंगे. वहीं, पिछले साल अगस्त से ही एयरलाइन अपने पायलटों, इंजीनियरों और वरिष्ठ प्रबंधन को समय पर वेतन नहीं दे पा रही है.
सीमा पर तनाव देखते हुए जेट एयरवेज के पायलटों ने रद्द किया आंदोलन - pilot
जेट एयरवेज के घरेलू पायलटों के संगठन नेशनल एविएटर्स गिल्ड (NAG) ने देश की पश्चिम सीमा पर तनाव को देखते हुए अगले महीने के अपने प्रस्तावित आंदोलन को टाल दिया. नरेश गोयल द्वारा स्थापित इस एयरलाइन में 1,600 पायलट हैं. इनमें से 1,100 का प्रतिनिधित्व एनएजी द्वारा किया जाता है.
जेट एयरवेज
NAG ने अपने सदस्यों को पत्र लिखकर कहा है, 'आप इस बात से अवगत हैं कि हम एक मार्च से 'फ्लाइट सेफ्टी' की योजना बना रहे थे. हालांकि, सब कुछ उचित समय पर किये जाने की आवश्यकता है. लेकिन सीमा पार से हुई घटनाओं के बाद से देश उच्च सतर्कता अपना रहा है. ऐसे समय में जरूरी है कि हम देश के साथ खड़े हों.'
गिल्ड ने कहा है कि आंदोलन को अगली सूचना तक के लिए रद्द कर दिया गया है.