दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चुनाव आचार संहिता: निर्मला ने विशेष विमान छोड़ी, व्यावसायिक उड़ान से दिल्ली पहुंचीं - lok sabha elections

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को नयी दिल्ली पहुंचने के लिए विशेष विमान के बजाए व्यावसायिक उड़ान को चुना क्योंकि लोकसभा चुनावों के लिए कार्यक्रम की घोषणा होने के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है.

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

By

Published : Mar 11, 2019, 11:07 AM IST

चेन्नई: सीतारमण ने यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया जिस दौरान उन्होंने सरकारी कार और इस्कार्ट वाहनों का भी इस्तेमाल नहीं किया और भाजपा के एक नेता की कार से हवाई अड्डे पहुंचीं . यह जानकारी पार्टी ने दी .

मंत्री एक विशेष विमान से रवाना होने वाली थीं लेकिन उनकी रवानगी से ऐन पहले चुनाव आयोग ने सात चरणों में लोकसभा चुनावों की तारीख घोषित कर दी और आदर्श आचार संहिता लागू हो गई .

भाजपा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सीतारमण एक निजी कंपनी के विमान से रात आठ बजकर 40 मिनट पर राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हुईं .

हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे उन्हें छोड़ने टर्मिनल तक नहीं आएं .

ABOUT THE AUTHOR

...view details