नई दिल्ली: बीते 3-4 दिनों से एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक लड़की डीटीसी की बस में नाचती नजर आ रही है. इस मामले के संज्ञान में आते ही डीटीसी प्रबंधन ने उसमें दिख रहे ड्राइवर, कंडक्टर और मार्शल पर कार्रवाई की है.
अनुशासनहीनता के चलते हुई कार्रवाई
इस मामले में डीटीसी के पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट ने कहा कि शिकायत के आधार पर मामले में सख्त कदम उठाया गया है. इसमें बस के ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं कंडक्टर का अनुबंध खत्म कर दिया गया है. मार्शल के रूप में तैनात व्यक्ति को भी उसके विभाग वापस भेज दिया गया है. डीटीसी अधिकारियों की मानें तो ड्यूटी पर अनुशासनहीनता के चलते कर्मचारियों पर यह कार्रवाई की गई है.
इन लटको-झटकों को देख हर कोई हो जाएगा फिदा, देखें वीडियो. तीनों पर हुई कार्रवाई
पूछताछ में पता चला कि तीनों वीडियो में अपनी महिला मित्र के साथ सोशल मीडिया के लिए वीडियो बना रहे थे. तीनों ही ड्यूटी पर रहते हुए ये काम कर रहे थे, जिसके चलते इन्हें ये कार्रवाई झेलनी पड़ी है. दरअसल, ये बस हरिनगर 2 डिपो की है. सोशल मीडिया वायरल हो रही क्लिप्स में दिख रहा है कि एक लड़की खाली बस में कुछ गानों पर डांस कर रही है. उसके साथ बस के मार्शल, ड्राइवर और कंडक्टर भी हैं. यूं तो बस खाली है, लेकिन ये कर्मचारी ड्यूटी पर हैं. साथ ही यूनिफार्म में नजर आ रहे हैं.
मस्ती के लिए उठाया था कदम
बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रही महिला बस में तैनात मार्शल की मित्र थी. बस का चक्कर खत्म करने के साथ ही महिला को वीडियो बनाने की सूझी तो उसने बस के ड्राइवर, कंडक्टर और मार्शल को इस प्लान में शामिल कर लिया. उसे शायद इस बात का अंदाजा भी न होगा कि मस्ती के लिए उठाया गया ये कदम उसके दोस्त और बस कर्मियों के लिए कितना भारी पड़ जाएगा.