नई दिल्ली : ऐसे समय में जबकि कोरोना ने दुनियाभर में कहर मचा रखा है, अफगानिस्तान के एक गुरुद्वारे में आतंकवादी हमला हुआ है. हमले में 25 से ज्यादा सिख मारे गए हैं और अन्य आठ घायल हुए हैं. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सिखों की चिंता जताते हुए भारत सरकार से मामले में कदम उठाने को कहा है. इस गुरुद्वारे में कोरोना से मुक्ति के लिए एक विशेष अरदास समागम रखा गया था.
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष ने जताया दुख
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि यह बेहद दुखद खबर है. उन्होंने कहा कि हमले में मारे गए सिखों की असल संख्या का पता नहीं चल पाया है, लेकिन वहां श्रद्धालु मौजूद थे. उन्होंने कहा कि कमिटी सिखों के लिए चिंतित है और विदेश मंत्रालय से इस पर बात की गई है.