दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

DRI ने सोना तस्करों के गिरोह का पता लगाया, 100 किलो से अधिक सोना जब्त

डीआरआई ने सोने की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. इसके साथ ही विभाग ने 106.9 किलोग्राम सोना भी बरामद किया है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Mar 30, 2019, 9:51 AM IST

मुंबई: राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने दावा किया है कि उसने मुंबई के डोंगरी इलाके 106.9 किलोग्राम सोना जब्त किया है. इस मामले में सात लोगों की गिरफ्तारी करने के साथ डीआरआई ने बड़े पैमाने पर सोने की तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ किया है.

डीआरआई ने एक खुफिया सूचना के आधार कार्रवाई करते हुए हाल ही में मुंबई के डोंगरी इलाके में दो वाहनों में छिपाकर रखे गए 75 किलोग्राम तस्करी के सोने को जब्त कर लिया. इस मामले में अब्दुल अहद जारोदारवाला, शेखअब्दुल अहद और शोएब जारोदारवाला को हिरासत में लिया गया.

पढ़ें:सरकार ने किया JK के लिए आतंक निगरानी समूह का गठन

शोएब और अब्दुल अहद जारोदरवाला ने कथित तौर पर स्वीकार किया कि उन्हें निसार अलियार नाम के एक आदमी से कुल 200 किलोग्राम से अधिक तस्करी का सोना मिला था.

इन्होंने बताया कि दोनों ने दलाली पर थोक बाजार में तस्करी का सोना बेचा और उनके ग्राहकों में से एक राजू उर्फ मनोज जैन थे. इन्होंने पूर्व में उनसे लगभग 100 किलोग्राम तस्करी का सोना खरीदा था. इस मामले में अकिल फ्रूटवाला और हैप्पी धाकड़ नाम के व्यक्तियों की संलिप्तता भी सामने आई. निसार ने दुबई से भारत में 200 किलो सोने के तस्करी की बात स्वीकार की है.

इन सातों लोगों को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details