कोलकाता: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने कल 70 से अधिक किलोमीटर की दूरी से हवा से हवा में वार करने वाली मिसाइल अस्त्र का सफलतापूर्वक परीक्षण किया.
मिसाइल का परीक्षण Su-30MKI लड़ाकू विमान से किया गया था, जिसने पश्चिम बंगाल में एक हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी.
बता दें कि अस्त्र मिसाइल,15 किलोग्राम उच्च-विस्फोटक के साथ 5,555 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से अपने लक्ष्य की ओर उड़ान भर सकती है.
अस्त्र मिसाइल हवा से हवा में वार करने वाली पहली स्वदेशी मिसाइल है.इस मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सफल परीक्षण के लिए DRDO और वायु सेना की टीमों को बधाई दी है.