दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी पुलिस पर नहीं है भरोसा, महाराष्ट्र में ही रखा जाए : डॉ कफील खान

उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने डॉ कफील खान को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ गत 13 दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. डॉ खान ने कहा है कि उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस पर भरोसा नहीं है, उन्हें महाराष्ट्र में ही रखा जाए. जानें पूरा मामला

ETV BHARAT
डॉ कफील खान

By

Published : Jan 30, 2020, 8:48 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 11:59 AM IST

मुंबई : डॉ कफील खान को बुधवार देर रात गिरफ्तार किया गया. डॉ खान पर उत्तर प्रदेश के ही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा है.

ताजा घटनाक्रम में डॉ कफील खान ने खुद को महाराष्ट्र में ही रखे जाने की अपील की है. उन्होंने कहा, 'मुझे गोरखपुर के बच्चों की मौत के मामले में क्लीन चिट दे दी गई थी, अब वे मुझे फिर से फ्रेम करने की कोशिश कर रहे हैं. मैं महाराष्ट्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि मुझे महाराष्ट्र में रहने दें, मुझे उत्तर प्रदेश पुलिस पर भरोसा नहीं है.'

कफील खान ने की मीडिया से बात

जानकारी के मुताबिक डॉ कफील खान मुंबई बाग में हो रहे विरोध प्रदर्शन में गुरुवार सुबह 11 बजे पहुंचने वाले थे. बता दें कि मुंबई में हो रहा विरोध प्रदर्शन लगातार चौथे दिन जारी है. ये विरोध प्रदर्शन महिलाओं ने दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर शुरू किया है.

मुंबई के थाने में डॉ कफील खान

पढ़ें- यात्रा पर निकले कन्हैया कुमार को बिहार पुलिस ने हिरासत में लिया

डॉ खान पर आरोप है कि उन्होंने गत 12 दिसंबर को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में नागरिकता संशोधन कानून, 2019 (सीएए) के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिए थे.

इस संबंध में डॉ कफील खान पर 13 दिसंबर के दिन अलीगढ़ के सिविल लाइन थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 153-ए के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

प्राथमिकी के मुताबिक डॉ कफील खान ने लगभग 600 छात्रों के एक समूह के सामने भड़काऊ भाषण दिया था.

Last Updated : Feb 28, 2020, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details