नई दिल्ली: केरल में निपाह वायरस का पहला मामला सामने आया है. इसी के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी अपने आवास पर मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि छह अधिकारियों की एक टीम केरल के लिए सोमवार को ही रवाना कर दिया गया है. वहीं इस संबंध में भारत की स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने भी ईटीवी भारत से बातचीत की और वायरस के बारे में जानकारी दी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में केरल के स्वास्थ्य मंत्री से बातचीत की है और हरसंभव मदद देने का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा कि निपाह वायरस से किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है.
उन्होंने बताया कि एनसीडीसी स्ट्रेटेजिक हेल्थ ऑपरेशंस सेंटर की सक्रियता के साथ एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है.
बता दें कि केरल में निपाह वायरस ने दस्तक दी है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने राज्य में निपाह वायरस के पहले मामले की पुष्टि की है. 23 साल के एक छात्र को निपाह वायरस से संक्रमित होने के शक में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. निपाह वायरस की पुष्टि पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) की रिपोर्ट में हुई है.
पढ़ें: केरल में निपाह वायरस ने फिर दी दस्तक, स्वास्थ्य मंत्री ने की एक मरीज की पुष्टि