चेन्नई : तमिलनाडु के तूतीकोरिन में रहने वाले लक्ष्मणन के पुत्र विग्नेश राजा को गांव की ही एक युवती से प्रेम हो गया. युवती का भाई इससे नाराज था और उसने इसका विरोध किया. जिसके कारण दोनों के परिवारों के बीच झड़प हो गई. हिंसक झड़प में विग्नेश की मां और उसके एक रिश्तेदार की मौत हो गई.
दरअसल, विग्नेश और उसके गांव की एक युवती ने 20 दिन पहले ही शादी की थी. इस बात से दोनों परिवारों के बीच तनाव बढ़ गया था. दोनों के परिवार वालों ने इस मामले में एक दूसरे से बात करना चाहा, लेकिन उनके बीच बहस छिड़ गई. अचानक युवती के भाई और अन्य लोगों ने मिलकर विग्नेश पर हमला कर दिया. हमले में बीच-बचाव करने विग्नेश की माता, पिता और रिश्तेदार आ गए.