हैदराबाद : कोरोना वायरस संक्रमण के कारण तेलंगाना में 25 से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. संक्रमण से बचाव की कोशिशें भी जारी हैं. कई बड़े औद्योगिक घरानों से आर्थिक मदद भी मुहैया कराई जा रही है.
ताजा घटनाक्रम में अनुपमा वेणुगोपाल नडेला ने तेलंगाना में गरीबों की मदद के लिए 2 करोड़ रुपये दिए हैं. अनुपमा माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सत्या नडेला की पत्नी हैं.
यह भी पढ़ें-कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने की स्थिति में पहले से तैयार रहें राज्य सरकारें : राजीव गौबा
पैसे मुख्यमंत्री कल्याण कोष में दिए गए हैं. लॉकडाउन अवधि के दौरान दान राशि का गरीबों की मदद के लिए उपयोग किया जाएगा.
इसके अलावा तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि राज्य सरकार के कर्मचारियों और शिक्षकों ने मुख्यमंत्री कल्याण कोष में एक दिन का मूल वेतन दान किया है. कुल दान राशि 48 करोड़ रुपये की है. अभिनेता नितिन ने भी 10 लाख रुपये का दान दिया है.