दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ट्रंप ने राजनाथ सिंह और जयशंकर से मुलाकात की, भारत-अमेरिका संबंधों पर चर्चा - राष्ट्रपति ट्रंप से बैठक

विदेशमंत्री एस जयशंकर और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी दौरे के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की और दोनों देशों के हितों की विभिन्न मसलों पर हुई प्रगति पर चर्चा की. दोनों मंत्री 2+2 बैठक के लिए तीन दिवसीय वाशिंगटन के दौरे पर अमेरिका गए है. जानें विस्तार से...

etv bharat
ट्रंप ने राजनाथ सिंह और जयशंकर से मुलाकात की

By

Published : Dec 20, 2019, 8:07 AM IST

वाशिंगटन : भारत और अमेरिका के संबंधों को मजबूत करने के लिए अपनी गहरी रुचि को दर्शाते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर से यहां मुलाकात की और दोनों देशों के हितों की विभिन्न मसलों पर हुई प्रगति पर चर्चा की.

व्हाइट हाउस स्थित राष्ट्रपति के कार्यालय ओवल ऑफिस में करीब 30 मिनट तक चली मुलाकात के दौरान ट्रंप ने सितंबर में ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हाउडी मोदी कार्यक्रम के दौरान मंच साझा करने के समय को याद किया.

2+2 बैठक के लिए तीन दिवसीय वाशिंगटन के दौरे पर आए जयशंकर ने कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप से बैठक एक शिष्टाचार भेंट थी.'

उन्होंने बताया कि इस दौरान दोनों देशों के विभिन्न मुद्दों पर हुई प्रगति पर चर्चा की गई.

जयशंकर ने बताया कि इस दौरान कारोबार पर संक्षिप्त चर्चा हुई. विदेश मंत्री ने बताया कि उन्होंने और राजनाथ सिंह ने 2+2 बैठक के कुछ अहम बिंदुओं से राष्ट्रपति ट्रंप को अवगत कराया.

विदेशमंत्री ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति संबंधों को लेकर बहुत सकारात्मक और संबंधों के विभिन्न पहलुओं को लेकर उत्साहित थे.

इसे भी पढ़ें- भारत और अमेरिका रक्षा क्षेत्र में सहयोग प्रगाढ़ करने पर सहमत

कारोबार के बारे में चर्चा होने के बारे में पूछे जाने पर जयशंकर ने कहा कि यह विषय बड़े एजेंडे के अंतर्गत आता है. यह बैठक उस दिन हुई जिस दिन अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजंटेटिव ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के प्रस्ताव को मंजूरी दी.

उल्लेखनीय है कि विदेशमंत्री एस जयशंकर और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अमेरिकी विदेशमंत्री माइक पोम्पियो और रक्षामंत्री मार्क एस्पर के साथ 2+2 बैठक हुई. अमेरिकी मंत्रियों ने जयशंकर एवं सिंह की विदेश विभाग के फॉगी बॉटम मुख्यालय में मेजबानी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details