दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ट्रंप और उनकी पत्नी ने साबरमती आश्रम के अपने दौरे के दौरान कुछ भी नहीं खाया

साबरमती आश्रम के ट्रस्टी कार्तिकेय साराभाई ने कहा,'यात्रा पर आये प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के लिए कुछ खाने की चीजों की व्यवस्था की गई थी लेकिन ट्रंप और उनकी पत्नी ने आश्रम के अपने दौरे के दौरान कुछ भी नहीं खाया.' पढे़ं पूरा विवरण...

donald-trump-and-his-wife-did-not-eat-anything-during-their-visit-to-sabarmati-ashram
साबरमती आश्रम में पीएम मोदी,ट्रंप और मेलानिया

By

Published : Feb 25, 2020, 7:41 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 12:02 PM IST

अहमदाबाद : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने सोमवार दोपहर में अहमदाबाद में साबरमती आश्रम के अपने दौरे के दौरान कुछ भी नहीं खाया.

ट्रंप और उनकी पत्नी के आश्रम दौरे के दौरान जलपान के लिए गुजराती व्यंजन खमण सहित विभिन्न का चीजों का इंतजाम किया गया था. यह जानकारी आश्रम के ट्रस्टी ने दी.

ट्रंप और उनकी पत्नी अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम तक के अपने रोडशो के बीच में करीब 15 मिनट के लिए आश्रम गए थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्रम में ट्रंप और उनकी पत्नी का स्वागत किया.

साबरमती आश्रम के ट्रस्टी कार्तिकेय साराभाई ने कहा,'यात्रा पर आये प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के लिए कुछ खाने की चीजों की व्यवस्था की गई थी लेकिन ट्रंप और उनकी पत्नी ने आश्रम के अपने दौरे के दौरान कुछ भी नहीं खाया.'

पढे़ं :ट्रंप यात्रा : आज होगी प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत, ये है उनका कार्यक्रम

ट्रंप परिवार के लिए जलपाल के लिए खाने पीने की कई चीजों का इंतजाम किया गया था. इनमें प्रसिद्ध गुजराती व्यंजन खमण, ब्रोकली और कॉर्न समोसा, एप्पल पाई, काजू कतली और कई तरह की चाय शामिल थी.

साराभाई ने कहा, 'हमने प्रतिनिधिमंडल में शामिल अधिकारियों के लिए कई तरह के खाद्य पदार्थों का इंतजाम किया था. हालांकि किसी भी गणमान्य व्यक्ति ने नहीं खाया.'

आश्रम के दौरे के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के लिए मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम की ओर रवाना हुए.

Last Updated : Mar 2, 2020, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details