दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शिकार के लालच में कुएं में जा गिरा तेंदुआ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू - Leopard

एक कुत्ता अपनी जान बचाने की जुगत में एक कुएं में गिर गया, जहां उसकी मौत हो गई. कुत्ते का शिकार करने को आक्रामक हुआ तेंदुआ भी कुत्ते के साथ कुएं में जा गिरा, लेकिन उसकी जान बच गई. घटना की वीडियो में तेंदुए को अपनी जान बचाने के लिए दुबक कर बैठे देखा जा सकता है.

शिकार के चक्कर में कुत्ते संगे कुएं में गिरा तेंदुआ

By

Published : Jul 18, 2019, 4:15 PM IST

Updated : Jul 18, 2019, 4:41 PM IST

पुणे:कुत्ते का शिकार करने के लिए आक्रामक हुआ तेंदुआ अचानक कुत्ते के साथ ही कुएं में जा गिरा. हालांकि, अपनी जान आफत में पड़ने के बाद तेंदुआ शिकार छोड़ जान बचाने के लिए कुएं से बाहर निकलने की जुगत लगाता रहा. तेंदुए का संघर्ष पूरी रात चलता रहा.

शिकार के चक्कर में कुत्ते संगे कुएं में गिरा तेंदुआ

कुएं में दो जानवरों को देखने के बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग के लोगों को बुलाया. वन विभाग की टीम ने कुएं में गिरे तेंदुए को बचाया. आपको बता दें कि कुत्ते की पहले से ही मौत हो गई थी .

पढे़ं:EDMC ने चलाया जन जागरुकता अभियान, डेंगू-मलेरिया से बताए बचने के उपाय

शिरूर रेंज रेस्क्यू टीम और वन्यजीव की टीम ने तेंदुए को बचाने के लिए काफी मेहनत की और विशेष प्रकार के पिंजरे का इस्‍तेमाल किया. बाद में तेंदुए को इलाज के लिए जुन्नार के मानिकदोह तेंदुआ बचाव केंद्र में भेज दिया गया.

Last Updated : Jul 18, 2019, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details