पुणे:कुत्ते का शिकार करने के लिए आक्रामक हुआ तेंदुआ अचानक कुत्ते के साथ ही कुएं में जा गिरा. हालांकि, अपनी जान आफत में पड़ने के बाद तेंदुआ शिकार छोड़ जान बचाने के लिए कुएं से बाहर निकलने की जुगत लगाता रहा. तेंदुए का संघर्ष पूरी रात चलता रहा.
कुएं में दो जानवरों को देखने के बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग के लोगों को बुलाया. वन विभाग की टीम ने कुएं में गिरे तेंदुए को बचाया. आपको बता दें कि कुत्ते की पहले से ही मौत हो गई थी .