चेन्नईः द्रमुक नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज प्रतियोगी परीक्षाएं अंग्रेजी और हिंदी में कराने के रेल मंत्रालय निर्देश के खिलाफ दक्षिणी रेलवे कार्यालय के समाने प्रदर्शन किया.
पार्टी सूत्रों ने कहा कि सांसद कनिमोई के नेतृत्व में आर एस भारती और सांसद कलानिधि वीरासामी समेत पार्टी नेताओं ने यहां दक्षिणी रेलवे के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.
इसके बाद पार्टी नेताओं ने हिंदी और अंग्रेजी में परीक्षाएं कराने के मंत्रालय के कदम का विरोध करते हुए दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक राहुल जैन को ज्ञापन सौंपा.