मंगलुरु : कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के बंतवाल के रहने वाले एक दिव्यांग छात्र ने सेकंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (एसएसएलसी) परीक्षा यानी 10वीं कक्षा में सफलता हासिल कर सभी का दिल जीत लिया है. कर्नाटक के शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार ने सफलता के लिए दिव्यांग छात्र की तारीफ की है.
दोनों हाथों से विकलांग छात्र कौशिक ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में कुल 600 अंकों में से 424 अंक हासिल किए हैं. कौशिक को कन्नड़ में 96 अंक, अंग्रेजी में 50 अंक, संस्कृत में 83 अंक, गणित में 63 अंक, विज्ञान में 54 अंक और सामाजिक विज्ञान में 78 अंक मिले हैं.
खास बात यह है कि कौशिक ने अपने पैर की उंगलियों से कलम पकड़ कर परीक्षा लिखी थी. वह बंटवाल के एसवीएस हाईस्कूल के छात्र हैं.
विकलांगता के कारण कौशिक ने फर्श पर बैठक कर एसएसएलसी की परीक्षा दी थी. वह पैर की उंगलियों में कलम फंसा कर लिखते हैं.