दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP विधायक प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ हो कार्रवाई, दिग्विजय सिंह ने PM मोदी को पत्र लिखा

दिग्विजय सिंह ने एक पत्र के जरिए पीएम मोदी को उनकी ही बात याद दिलाने का काम किया है. उन्होंने मांग की है कि 'बल्लाकांड' के बाद बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय और भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर कार्रवाई की जाए. जानें क्या है पूरा मामला...

डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 18, 2019, 8:09 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने मोदी से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर और पार्टी विधायक आकाश विजयवर्गीयपर कार्रवाई करने की मांग की है.

दिग्विजय की शिकायत पर ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गौरतलब है, दिग्विजय सिंह ने पत्र के जरिए पीएम मोदी को उनकी ही बात याद दिलाने का काम किया है. दिग्विजय सिंह ने उन नेताओं का जिक्र किया है, जिन्होंने बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय की जेल से रिहाई होने पर जश्न मनाया था.

पूर्व CM दिग्विजय सिंह द्वारा PM को लिखा गया पत्र

पढ़ें:मायावती के भाई पर आयकर विभाग की कार्रवाई, नोएडा में 400 करोड़ करोड़ का प्लॉट जब्त

पत्र के जरिए दिग्विजय सिंह ने मांग की है कि बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय और भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर कार्रवाई की जाए. उन्होंने पत्र में लिखा है कि इंदौर में आप की पार्टी के विधायक आकाश विजयवर्गीय ने शासकीय कर्मचारियों के साथ निंदनीय व्यवहार किया है, जिसकी आपने दो जुलाई को बीजेपी संसदीय दल की बैठक में निंदा करते हुए घटना पर हैरानी प्रकट की थी.

पूर्व CM दिग्विजय सिंह द्वारा PM को लिखा गया पत्र

पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का मानना है कि ऐसी हिंसा के लिए बीजेपी विधायक ने अचानक निर्णय नहीं लिया, बल्कि सोच समझ कर इसे अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा की पाठशाला में जो संस्कार डाले गए हैं, वो अब परिपक्व होकर मूर्त रूप ले रहे हैं. इंदौर के अलावा भी ऐसी तमाम घटनाएं हैं जिस पर बीजेपी मौन है.

पूर्व CM दिग्विजय सिंह द्वारा PM को लिखा गया पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details