शिमला/भोपाल: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का ऑडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस समेत कई संगठन इस कथित घूसकांड में बीजेपी के बड़े नेताओं के शामिल होने की बात कह रहे थे. इसके बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार के संदर्भ में सवाल उठाए हैं. उन्होंने पूछा है कि क्या शिवराज सरकार हिम्मत दिखाएगी?
आरोपों के बीच बिदंल ने अचानक से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है. बिंदल ने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंप दिया है. स्वास्थ्य विभाग के निदेशक का ऑडियो वायरल होने के बाद बीजेपी पर अपने नेताओं को बचाने के आरोप लग रहे थे. बीजेपी के वरिष्ठ नेता ही सरकार पर सवाल उठा रहे थे.
बिंदल ने ऑडियो वायरल होने के सात दिन बाद इस्तीफा देते हुए कहा कि वह नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे रहे हैं. बिंदल ने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि इस कथित घूसकांड में बीजेपी के किसी भी आदमी का हाथ नहीं है. विजिलेंस वायरल ऑडियो की जांच कर रही है. मैं इस समय पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष हूं. मैं चाहता हूं कि इस कथित भ्रष्टाचार के मामले की निष्पक्ष जांच हो. इसलिए मैं पद से इस्तीफा दे रहा हूं.