दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, दिग्विजय ने एमपी में भी उठाई मांग - himachal bjp president rajiv bindal

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का ऑडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस समेत कई संगठन इस घूसकांड में बीजेपी के बड़े नेताओं के शामिल होने की बात कह रहे थे. आरोपों के बीच बिदंल ने अचानक से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है. बिंदल ने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंप दिया है. इसके बाद मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार से सवाल किए हैं.

rajiv bindal digvijay singh
दिग्विजय सिंह राजीव बिंदल

By

Published : May 28, 2020, 1:47 PM IST

शिमला/भोपाल: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का ऑडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस समेत कई संगठन इस कथित घूसकांड में बीजेपी के बड़े नेताओं के शामिल होने की बात कह रहे थे. इसके बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार के संदर्भ में सवाल उठाए हैं. उन्होंने पूछा है कि क्या शिवराज सरकार हिम्मत दिखाएगी?

आरोपों के बीच बिदंल ने अचानक से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है. बिंदल ने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंप दिया है. स्वास्थ्य विभाग के निदेशक का ऑडियो वायरल होने के बाद बीजेपी पर अपने नेताओं को बचाने के आरोप लग रहे थे. बीजेपी के वरिष्ठ नेता ही सरकार पर सवाल उठा रहे थे.

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर दी सूचना

बिंदल ने ऑडियो वायरल होने के सात दिन बाद इस्तीफा देते हुए कहा कि वह नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे रहे हैं. बिंदल ने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि इस कथित घूसकांड में बीजेपी के किसी भी आदमी का हाथ नहीं है. विजिलेंस वायरल ऑडियो की जांच कर रही है. मैं इस समय पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष हूं. मैं चाहता हूं कि इस कथित भ्रष्टाचार के मामले की निष्पक्ष जांच हो. इसलिए मैं पद से इस्तीफा दे रहा हूं.

इस्तीफे के बाद राजीव बिंदल का बयान

बता दें कि कुछ दिन पहले स्वास्थ्य विभाग के निदेशक अजय गुप्ता का एक ऑडियो वायरल हुआ था. 40 सेकेंड के ऑडियो में स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद को लेकर 5 लाख के लेन-देन की बात हो रही थी. ऑडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य निदेशक को विजिलेंस ने गिरफ्तार कर पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया था.

इस ऑडियो ने बीजेपी सरकार और संगठन को हिला कर रख दिया है. बीजेपी के अपने ही वरिष्ठ नेता ऑडियो वायरल होने के बाद सरकार पर सवाल उठा रहे थे और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं. विपक्ष भी इस कथित घूसकांड में बीजेपी के कई नेताओं के शामिल होने की बात कह रहा है.

दिग्विजय सिंह का ट्वीट

फिलहाल विजिलेंस स्वास्थ्य निदेशक से पूछताछ कर रही है. अब जांच में ही साफ हो पाएगा की इस कथित घूसकांड की बड़ी मछलियां कौन हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details