नई दिल्ली :भारतीय डाक विभाग की ओर से 'मेरी टिकट' (माई स्टांप) डाक विभाग द्वारा शुरू की गई है. यह एक पहल है जहां कोई व्यक्ति या कॉरपोरेट संगठन ऑर्डर देकर डाक टिकट पर व्यक्तिगत फोटोग्राफ प्राप्त कर सकता है.
इस संबंध में एक बयान में कहा गया, 'माई स्टांप इंडिया पोस्ट द्वारा पेश एक विशिष्ट उत्पाद है, और तोहफे के तौर पर देने के लिहाज से इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है.'
संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में हुए डिजिटल कार्यक्रम में 'सादगी और स्वच्छता के प्रतीक-छठ' पर विशेष लिफाफा भी जारी किया गया.
गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य डाक महाध्यक्ष (बिहार परिमंडल) अनिल कुमार ने भी भाग लिया. उन्होंने बताया कि प्रसाद ने महान लोक पर्व 'छठ पूजा' के अवसर पर नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए 'माई स्टाम्प'का विमोचन किया.
उन्होंने बताया कि 'माई स्टाम्प'किसी विशेष व्यक्ति अथवा विशिष्ट महत्व वाले अवसरों, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विरासतों आदि के प्रसंग में उनके महत्व को दर्शाते हुए यादगार बनाने के लिए एवं उनसे जुड़ी विशिष्ट बातों के माध्यम से जन-मानस को संदेश देने के लिए भारतीय डाक विभाग की एक अनोखी पहल है.
अनिल ने कहा कि इसके महत्व का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि बिहार परिमंडल में 'छठ पूजा'के माई स्टाम्प का विमोचन इस प्रकार का मात्र दूसरा विमोचन है. इसके पहले 'बोधगया'की विशिष्टता को प्रदर्शित करने वाले माई स्टाम्प का विमोचन किया जा चुका है.
उन्होंने कहा कि 'माई स्टाम्प'लोगों को अपने जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण अवसरों जैसे बच्चे का जन्मोत्सव, विवाहोत्सव तथा उनके जीवन का अभिन्न अंग बन चुके ऐसे अन्य आनंददायक अवसरों को यादगार बनाने का अनूठा अवसर प्रदान करता है. इन डाक टिकटों को उपहारस्वरुप देने के साथ-साथ डाक शुल्क के रूप में प्रयोग किया जा सकता है.
अनिल ने कहा कि माई स्टाम्प योजना का उद्देश्य ग्राहकों को निजी पसंद के अनुसार डाक टिकट बनवाने का अवसर प्रदान करना है, जिस पर वे अपनी अथवा अपने प्रियजनों के फोटो अथवा हैरीटेज भवन, उनके प्रतीक चिन्ह आदि के फोटो का अंकन करा सकते हैं. इसके लिए कोई व्यक्ति अपने नजदीकी डाकघर से संपर्क कर सकता है और महज 300 रुपए शुल्क पर अपने सपने को साकार कर सकता है.
उन्होंने कहा कि छठ पर्व के अवसर पर बिहार डाक परिमंडल द्वारा निकाले गये एक विशेष आवरण जिसका विमोचन बांकीपुर एवं दीघा के विधायक नीतिन नवीन एवं संजीव कुमार चौरसिया ने किया.