दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दीदी के बोलो : पहले ही महीने में मिली व्यापक प्रतिक्रिया, 10 लाख लोगों ने किया संपर्क

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के जनसंपर्क अभियान 'दीदी के बोलो' जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. इस अभियान के तहत करीब 10 लाख से अधिक लोगों ने पार्टी नेतृत्व से संपर्क किया. पार्टी के लोगों ने ये दावा किया है. जानें पूरा विवरण

By

Published : Aug 29, 2019, 11:02 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 7:35 PM IST

ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के जनसंपर्क अभियान 'दीदी के बोलो' को उसके पहले ही महीने में जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली है. इस अभियान के तहत करीब 10 लाख से अधिक लोगों ने पार्टी नेतृत्व से संपर्क किया एवं अपनी शिकायतें दर्ज कराई.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस जबर्दस्त प्रतिक्रिया को लेकर राज्य के लोगों को धन्यवाद दिया है.

तृणमूल नेतृत्व की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, 'पिछले एक महीने में राज्यभर से 10,00,350 लोगों ने 'दीदी के बोलो' मंच के माध्यम से दीदी और उनके कार्यालय से संपर्क किया और इस पहले की प्रशंसा की, सरकार एवं पार्टी के लिए सुझाव दिये तथा शिकायतें दर्ज कराई. लोग चाहते हैं कि सरकार या पार्टी उनका समाधान करे.'

लोगों ने किया संपर्क

ये भी पढ़ें: दीदी को बीजेपी का जवाब- 'दादा के बोलूं'

बता दें कि ममता बनर्जी को बंगाल के लोग दीदी कहकर संबोधित करते हैं.

ये भी पढ़ें: बीजेपी के खिलाफ बीजेपी की खास रणनीति है 'दीदी के बोलो'

इस अवसर पर तृणमूल सुप्रीमो ने ट्वीट किया, 'दीदी के बोलो मंच के माध्यम से लोगों की इस जबर्दस्त प्रतिक्रिया को लेकर मैं भावविभोर हो गयी हूं. पिछले 30 दिनों में 10 लाख से अधिक लोगों ने हमसे संपर्क किया, हमारी बड़ाई की, सुझाव दिये और शिकायतें भी कीं.'

ममता बनर्जी का बयान

पढ़ें- BJP सदस्यों की संख्या 18 करोड़ पार होगी, J-K में विशेष रूझान

चुनाव रणनीतिककार प्रशांत किशोर की अगुवाई में इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमिटी 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस की चुनाव रणनीति तैयार कर रही है.

(पीटीआई इनपुट)

Last Updated : Sep 28, 2019, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details