इंदौर। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि अमेरिका में हाल के चुनावों और अन्य कारणों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईंधन की कीमतों में वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि हाल ही में, ओपेक (OPEC) ने उत्पादन बढ़ाने का फैसला किया है, ऐसे में हमें उम्मीद है कि ईंधन की कीमतें जल्द ही स्थिर हो जाएंगी.
दरअसल, धर्मेंद्र प्रधान दो दिवसीय दौरे पर इंदौर आए पहुंचे. उन्होंने कहा है कि थोड़े दिनों बाद पेट्रोल डीजल की कीमत कम हो जाएगी. देश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों के लिए धर्मेंद्र प्रधान ने अमेरिका के चुनाव और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने को वजह बताया. पेट्रोलियम मंत्री ने बताया कि पेट्रोलियम मंत्रालय अब किसानों से पराली खरीदेगा और उससे बायो गैस बनाई जाएगी.
इंदौर में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बयान देते हुए कहा है कि घर से कचरा कलेक्शन का इंदौर नगर निगम ने जो मॉडल तैयार किया है यह एक वैश्विक मॉडल है, साथ ही पेट्रोल डीजल के भाव को लेकर भी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अमेरिकी चुनाव और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने के कारण भारत में पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. लेकिन थोड़े दिनों बाद कम हो जाएगी.
अमेरिकी चुनाव के कारण बढ़े हैं डीजल और पेट्रोल के दाम
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अमेरिकी चुनाव और अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के कच्चे दाम बढ़ने से भारत में पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ रही है. लेकिन इसके लिए भारत सरकार ने योजना बना ली है और जल्द ही उस योजना पर काम भी किया जा रहा है. जिससे कि इसमें स्थिरता आएगी और थोड़े दिनों के बाद पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी भी देखी जाएगी. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 2021 तक सीएनजी और पीएनजी के काम को बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जाएगा. इंदौर के स्वच्छता मॉडल की धर्मेंद्र प्रधान ने तारीफ भी की इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने इंदौर के अधिकारियों से स्वच्छता मॉडल का प्रेजेंटेशन भी देखा और अन्य जानकारी हासिल की.