कन्याकुमारी : तमिलनाडु के डीजीपी जेके त्रिपाठी ने गोलीकांड का जायजा लेने के लिए कन्याकुमारी में घटनास्थल का दौरा किया. दरअसल बुधवार की रात पद्मथलमुदु में अंतरराज्यीय सीमा चौकी पर सब-इंस्पेक्टर विल्सन (55) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
डीजीपी त्रिपाठी ने एक ब्रीफिंग भी की, इसके बाद दिवंगत पुलिस अधिकारी को सम्मान दिया और शोक संतप्त परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया.
बहरहाल राज्य पुलिस ने अपराध स्थल के आसपास से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज की मदद से गोलीबारी में शामिल संदिग्धों की पहचान कर ली है.
उल्लेखनीय है कि इन दोनों संदिग्धों का आईएसआईएस के आतंकी मॉड्यूल से संबंध होने के शक में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पिछले महीने कन्याकुमारी में इनके घरों का भी दौरा किया था और जांच की थी.
बता दें, पुलिस ने पहचाने गए दोनों संदिग्धों अब्दुल शमीम (29) और तौफिक (27) की फोटो जारी कर दी है. दोनों संदिग्धों को बुधवार को तमिलनाडु पुलिस की क्यू शाखा (आंतरिक सुरक्षा) इकाई द्वारा बेंगलुरु में एक तिकड़ी की गिरफ्तारी से जोड़ा गया है.