दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कन्याकुमारी गोलीकांड : संदिग्धों की फोटो जारी, IS मॉड्यूल से संबंध - पुलिस हत्या

केरल-तमिलनाडु चेक-पोस्ट पर तैनात तमिलनाडु पुलिस के एक विशेष उप-निरीक्षक की बुधवार रात नकाबपोश हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद तमिलनाडु के डीजीपी जेके त्रिपाठी ने गोलीकांड का जायजा लेने के लिए कन्याकुमारी में घटनास्थल का दौरा किया. वहीं संदिग्धों का आईएसआईएस के आतंकी मॉड्यूल से संबंध रह चुका है. जानें विस्तार से...

ETV BHARAT
दोनों संदिग्ध

By

Published : Jan 9, 2020, 6:42 PM IST

Updated : Jan 9, 2020, 7:16 PM IST

कन्याकुमारी : तमिलनाडु के डीजीपी जेके त्रिपाठी ने गोलीकांड का जायजा लेने के लिए कन्याकुमारी में घटनास्थल का दौरा किया. दरअसल बुधवार की रात पद्मथलमुदु में अंतरराज्यीय सीमा चौकी पर सब-इंस्पेक्टर विल्सन (55) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

डीजीपी त्रिपाठी ने एक ब्रीफिंग भी की, इसके बाद दिवंगत पुलिस अधिकारी को सम्मान दिया और शोक संतप्त परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया.

डीजीपी जेके त्रिपाठी ने शोक संतप्त परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया

बहरहाल राज्य पुलिस ने अपराध स्थल के आसपास से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज की मदद से गोलीबारी में शामिल संदिग्धों की पहचान कर ली है.

सीसीटीवी फुटेज

उल्लेखनीय है कि इन दोनों संदिग्धों का आईएसआईएस के आतंकी मॉड्यूल से संबंध होने के शक में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पिछले महीने कन्याकुमारी में इनके घरों का भी दौरा किया था और जांच की थी.

बता दें, पुलिस ने पहचाने गए दोनों संदिग्धों अब्दुल शमीम (29) और तौफिक (27) की फोटो जारी कर दी है. दोनों संदिग्धों को बुधवार को तमिलनाडु पुलिस की क्यू शाखा (आंतरिक सुरक्षा) इकाई द्वारा बेंगलुरु में एक तिकड़ी की गिरफ्तारी से जोड़ा गया है.

इसे भी पढ़ें- केरल-तमिलनाडु सीमा पर पुलिस अधिकारी की हत्या

इस दौरान दक्षिण क्षेत्र के आईजी शनमुगा राजेश्वरन और तिरुनेलवेली के डीआईजी प्रवीण कुमार ने घटनास्थल की जांच के अलावा शोक संतप्त परिवार को सांत्वना भी दी.

वहीं पूरे जिले में बड़े पैमाने पर संदिग्धों को पकड़ने के लिए हाई अलर्ट पर रखा गया. कन्याकुमारी के जिला एसपी श्रीनाथ ने इस मामले की पड़ताल के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया है.

इसे भी पढ़ें- तमिलनाडु : कृष्णगिरि में अवैध रूप से आए बांग्लादेशी दंपति सहित तीन गिरफ्तार

गौरतलब है कि केरल-तमिलनाडु चेक-पोस्ट पर तैनात तमिलनाडु पुलिस के एक विशेष उप-निरीक्षक की बुधवार रात नकाबपोश हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस अधिकारी विन्सेंट को सिर, पेट और पैर में गोली लगी थी. इसके बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई.

विल्सन के परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चें भी हैं.

Last Updated : Jan 9, 2020, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details