नई दिल्ली : नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एक पायलट द्वारा एयर एशिया इंडिया एयरलाइंस सुरक्षा मानकों का उल्लघंन करने के आरोप लगाए जाने के दो हफ्ते बाद एयरलाइंस के एक शीर्ष अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया.
उल्लेखनीय है कि पायलट फ्लाइंग बीस्ट नाम से लोकप्रिय यूट्यूब चैनल चलाता है.
डीजीसीए के अधिकारियों ने बताया, 'पायलट के आरोपों के बाद एयर एशिया इंडिया के परिचालन प्रमुख मनीष उप्पल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.'
एयर एशिया इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, 'एयर एशिया इंडिया नोटिस मिलने की पुष्टि करता है और हम तथ्यों की अन्वेषण प्रक्रिया में नियामक की सहायता कर रहे हैं. हम नियामक का पूरी तरह से सहयोग करेंगे.'
उल्लेखनीय है कि लोकप्रिय यूट्यूबर कैप्टन गौरव तनेजा ने 14 जून को ट्वीट किया था कि एयर एशिया इंडिया ने विमानों के सुरक्षित परिचालन और यात्रियों के साथ खड़ा होने की वजह से उन्हें निलंबित कर दिया.
तनेजा ने 15 जून को यूट्यूब पर विस्तृत वीडियो जारी किया जिसका शीर्षक था, 'पायलट की मेरी नौकरी से निलंबित किए जाने के पीछे का कारण.'