दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शिरडी साईं बाबा मंदिर : नया ड्रेस कोड लागू

शिरडी में साईं बाबा मंदिर के द्वार खोल दिए गए हैं, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए आ रहे हैं. इसको देखते हुए मंदिर ट्रस्ट ने लोगों से भारतीय कपड़े पहनकर आने की अपील की है.

शिरडी साईं बाबा मंदिर
शिरडी साईं बाबा मंदिर

By

Published : Dec 1, 2020, 8:15 PM IST

Updated : Dec 1, 2020, 10:55 PM IST

शिरडी :तिरुपति मंदिर में भक्तों के लिए भारतीय परिधान में दर्शन करना अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसा ही शिरडी साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट ने भी किया है. ट्रस्ट ने भक्तों से संस्कृत पोशाक पहन कर आने का आग्रह किया है.

मंदिर प्रांगण में भक्तों से सभ्य पोशाक पहनने की अपील की गई है. ट्रस्ट के अधिकारियों ने कहा कि अन्य पोशाक पहनकर आने वाले भक्तों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.

साईं ट्रस्ट के कार्यकारी अधिकारी कान्हुराज बागटे ने कहा कि हमने यह नियम साईं भक्तों के सुझावों के बाद लिया है. इसके बारे में भक्तों को जानकारी देने के लिए बोर्ड भी लगाए गए हैं.

भारतीय पोशक में आने की अपील

पढ़ें :-साईं बाबा मंदिर के खुले द्वार, सुरक्षा को लेकर किए गए खास इंतजाम

ट्रस्ट ने यह स्पष्ट किया है कि केवल भारतीय पोशाक, जैसे- सलवार-सूट, साड़ी, कुर्ता-पजामा पहनकर या सभ्य वेशभूषा पहनकर आने वाले भक्तों को ही मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति होगी. वहीं छोटे कपड़े पहनने वाले भक्तों को वापस भेजा जा रहा है. कई भक्तों ने शिरडी ट्रस्ट द्वारा लिए गए इस निर्णय का स्वागत किया है.

Last Updated : Dec 1, 2020, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details