दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना काल में इस अस्पताल ने कराई 10 हजार से ज्यादा डिलीवरी

स्वामी दयानंद अस्पताल ने कोरोना काल में एक रिकॉर्ड बनाया है. बता दें कि अस्पताल ने कोरोना काल में 10 हजार से ज्यादा डिलीवरी कराई है.

स्वामी दयानंद अस्पताल
स्वामी दयानंद अस्पताल

By

Published : Jan 17, 2021, 10:19 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्वामी दयानंद अस्पताल ने कोरोना काल में एक रिकॉर्ड बनाया है. अस्पताल ने मार्च से लेकर 15 जनवरी तक 10 हजार से ज्यादा डिलीवरी कराई है.

स्वामी दयानंद अस्पताल ने बनाया रिकॉर्ड

अक्टूबर में हुई सबसे ज्यादा डिलीवरी
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, यहां मार्च से लेकर 15 जनवरी तक 10,029 डिलीवरी हुई. इसमें अक्टूबर महीने में सबसे ज्यादा 1189 डिलीवरी हुई तो वहीं अप्रैल महीने में सबसे कम 542. अस्पताल का कहना है कि इस दौरान करीब दो हजार से ज्यादा सिजेरियन ऑपरेशन भी किए गए.

नॉर्मल डिलीवरी

आम तौर पर दिल्ली में डिलीवरी का यही ट्रेंड भी है कि मार्च-अप्रैल में संख्या कम और सितंबर-अक्टूबर में ज्यादा होता है, लेकिन अस्पताल के इन आंकड़ों के पीछे की एक वजह लॉकडाउन और जीटीबी अस्पताल का कोविड डेडीकेटेड अस्पताल होना भी है. अप्रैल में लॉकडाउन की वजह से जीटीबी अस्पताल के सामान्य मरीजों के लिए बंद था.

इमरजेंसी ऑपरेशन

दो हजार से ज्यादा हुए ऑपरेशन
अस्पताल की मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. रजनी खेड़वाल बताती हैं कि कोरोना काल में डिलीवरी के साथ ही इमरजेंसी ऑपरेशन भी खूब हुए है. अस्पताल की मानें तो पिछले दस महीने में 2000 से ज्यादा हड्डियों के ऑपरेशन हुए तो वहीं करीब 1000 के आसपास जनरल सर्जरी के इमरजेंसी ऑपरेशन हुए.

अगर महीने के अनुसार बात करें तो अप्रैल में यह आंकड़ा सबसे कम यानी 135 का रहा तो दिसंबर में सबसे ज्यादा 543 रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details