नई दिल्ली/गुवाहाटी : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने असम के गोलपारा से तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. यह तीनों इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) से प्रभावित थे. यह जानकारी दिल्ली स्पेशल पुलिस सेल के डिप्टी पुलिस कमिश्नर प्रमोद कुशवाहा ने दी.
प्रमोद कुशवाहा ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोग आईएसआईएस से प्रभावित थे. ये लोग गोलपारा के स्थानीय मेले इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट करने के फिराक में थे. इसके बाद वह इसे दिल्ली में दोहराने की साजिश रच रहे थे.
डिप्टी पुलिस कमिश्नर प्रमोद कुशवाहा गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान रंजीत अली, जमाल और इस्लाम के रूप में की गई है.
कुशवाहा ने बताया कि इनके पास से चाकू, अन्य विस्फोटक समाग्री के साथ गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपियों की उम्र 25 से कम है. जमील 12वीं पास है. इस्लाम ड्राइवर था. रंजीत फिश ट्रेडिंग सेंटर में नौकरी करता है.
पढ़ें :जम्मू-कश्मीर के बारामूला में चार सक्रिय आतंकवादी गिरफ्तार
आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि वह दिल्ली में बाजार एवं ऐतिहासिक स्थलों को निशाना बनाने वाले थे, लेकिन इससे पहले वह असम के रास मेला में इसका ट्रायल करने वाले थे.
प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि इनके पास से एक आईईडी पूरी तरीके से तैयार बरामद हुई है. इसका इस्तेमाल वह आतंकी हमले में करने वाले थे. इसके अलावा इनके पास से भेड़ियों का शिकार करने वाला तलवार और चाकू मिला है. और एक किलो विस्फोटक पाउडर भी इनके पास से मिला है, आईईडी तैयार करने की पूरा सामान भी बरामद हुआ है. इन्होंने आईईडी बनाने का तरीकी डीआवाई वीडियो देखकर सीखा है.