नई दिल्ली : दिल्ली के मंदिर मार्ग थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी ने महज एक साल के अंदर 85 भगोड़ों को गिरफ्तार किया है. ये भगोड़े अलग-अलग अपराधों में फरार चल रहे थे. हवलदार ऋतुल कुमार ने ऐसा बेहतरीन काम किया है कि पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने उनका समय से पहले प्रमोशन कर उन्हें एएसआई की पोस्ट पर नियुक्त किया.
2010 में सिपाही के पद पर हुई थी भर्ती
डीसीपी ईश सिंघल के मुताबिक ऋतुल कुमार उत्तर प्रदेश के हापुड़ का रहने वाला है. साल 2010 में वह सिपाही के पद पर दिल्ली पुलिस में भर्ती हुआ था. प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उसे आर्म्ड पुलिस में एक साल के लिए तैनात किया गया था. इसके बाद वह नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट में आया जहां उसने 3 साल तक कनॉट प्लेस थाने में काम किया. 14 सितंबर 2017 को उसे पदोन्नति मिली और वह हवलदार बन गया. इसके बाद उसे मंदिर मार्ग थाने में तैनात किया गया था.