दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शशि थरूर को मिली विदेश यात्रा की अनुमति - shahi tharoor foreign trip

दिल्ली की एक अदालत ने शशि थरूर को विदेश जाने की अनुमति दे दी है. सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में शशि थरूर आरोपी है.

शशि थरूर.

By

Published : Nov 15, 2019, 7:54 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में आरोपी कांग्रेस सांसद शशि थरूर को विदेश जाने की अनुमति दे दी है. विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ ने थरूर को 14 नवंबर से 18 नवंबर तक दुबई जाने की गुरूवार को अनुमति दी. थरूर ने अदालत को बताया कि उन्हें सर बानी यस फोरम की ओर से बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.

अदालत ने उन्हें दो लाख रुपये की सावधि जमा पेश करने का निर्देश दिया, जो उनके वापस आने पर उन्हें लौटा दिया जाएगा. अदालत ने कहा, 'थरूर न तो साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ करेंगे और न ही किसी गवाह को किसी भी तरह से प्रभावित करने का प्रयास करेंगे और उन्हें, जो अनुमति मिली है उसका इस्तेमाल नियमों के विपरीत नहीं करेंगे.'

अदालत ने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता अपनी यात्रा का विस्तृत विवरण अदालत को उपलब्ध करायेंगे. अदालत ने कहा कि वह उन सभी स्थानों का नाम तथा वहां ठहरने की अवधि, संपर्क का पता और अपना संपर्क नंबर उपलब्ध करायेंगे जहां-जहां उनका जाने का कार्यक्रम है. अदालत ने उल्लेख किया कि अतीत में भी उन्हें विदेश जाने की अनुमति दी जा चुकी है.

दिल्ली पुलिस ने उनकी याचिका का यह कहकर विरोध किया कि कांग्रेस सांसद को अगर विदेश जाने की अनुमति दी गयी तो मुकदमे से बचने के लिए विदेश में ही रूक सकते है. इसके चलते कार्रवाई के इस शुरूआती दौर में उन्हें राहत प्रदान किये जाने से सुनवाई में बाधा हो सकती है.

पढ़ें: एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना की बैठक में CMP पर बनी सहमति

अधिवक्ता गौरव गुप्ता के माध्यम से दायर याचिका में थरूर ने अदालत से ओमान जाने की भी अनुमति मांगी थी, जहां उन्हें नेशनल यूनिवर्सिटी आफ साइंस की ओर से 16 दिसंबर को राष्ट्रीय व्याखान में बोलने के लिए न्यौता मिला है.

आवेदन में कांग्रेस नेता ने अपनी मां के 80 वें जन्मदिन के मौके पर आयोजित होने वाले समारोह में हिस्सा लेने के लिए अदालत से 28 दिसंबर से आठ जनवरी के बीच अमेरिका और मेक्सिको की यात्रा करने की भी अनुमति मांगी है.

अदालत ने आगे कहा कि वह इन आवेदनों पर बाद में विचार करेगी. सुनंदा मामले में जमानत देते हुए अदालत ने थरूर को बिना अदालती आदेश के देश से बाहर नहीं जाने का निर्देश दिया था. दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 498 ए और 306 के तहत मामला दर्ज है, लेकिन इन मामलों में उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है.

बता दें, थरूर की पत्नी सुनंदा 17 जनवरी 2014 को दिल्ली के एक आलीशान होटल में मृत मिली थी. थरूर दंपति होटल में ठहरे हुए थे क्योंकि उस वक्त उनके सरकारी आवास में जीर्णोंद्धार का काम चल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details