नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी जिले के भजनपुरा इलाके में सुभाष कोचिंग सेंटर की तीसरी मंजिल की छत नीचे गिरने से चार छात्र और एक शिक्षक की मौत हो गई है. वहीं आशंका है कि वहां पढ़ रहे तकरीबन डेढ़ दर्जन से ज्यादा छात्र मलबे में दब गए हैं.
दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजन ने कहा, 'पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा में इमारत ढहने के दौरान मासूम बच्चों सहित दुखद मौतों के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. भगवान इस त्रासदी से निपटने के लिए उनके परिवार और प्रियजनों को शक्ति प्रदान करें.'
वहीं हादसे को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया, उन्होंने कहा, 'भजनपुरा से बहुत बुरी खबर आ रही है. भगवान सब को सलामत रखे. थोड़ी देर में वहां पहुंचूंगा.'