नई दिल्ली : माकपा पोलित ब्यूरो की सदस्य एवं पूर्व राज्यसभा सांसद वृंदा करात ने भाजपा पर हमला पर बोला है. पूर्व सांसद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि डीडीसी चुनाव में जम्मू-कश्मीर की जनता ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को नकार दिया है.
जम्मू-कश्मीर में होने वाले चुनाव के नतीजों को जिक्र करते हुए वृंदा करात ने कहा कि डीडीसी के चुनावी नतीजों से पता चलता है कि लोगों ने जम्मू-कश्मीर के विभाजन को स्वीकार नहीं किया है.
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता ने अनुच्छेद 370 के हनन के खिलाफ बड़ा विरोध दर्ज कराया है.
करात ने दावा किया कि केंद्र सरकार की भाजपा सरकार ने डीडीसी चुनाव में विकल्पों और संसाधनों का उपयोग किया. इसके बावजूद, भाजपा को डीडीसी चुनाव में कड़ी हार का सामना करना पड़ा है.
करात ने कहा कि चुनाव के दौरान पार्टी के कई अन्य नेताओं को जेल में डाल दिया गया था. नेताओं को फ्री कैंपेन करने की अनुमति नहीं मिली थी, इसके बावजूद जम्मू-कश्मीर के लोगों ने बाहर आकर भाजपा को करारा जवाब दिया है.