दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डीडीसी चुनाव : पांचवें चरण के लिए सीटों के बंटवारे का फार्मूला तय - नेशनल कॉन्फ्रेंस

जम्मू-कश्मीर के जिला विकास परिषद चुनाव में 10 दिसंबर को होने वाले पांचवें चरण के मतदान के लिए सीटों के बंटवारे का फार्मूला घोषित कर दिया गया. फारूक अब्दुल्ला ने इस सूची को मंजूरी दी. नेकां को 16 सीटें मिली हैं.

फारूक अब्दुल्ला
फारूक अब्दुल्ला

By

Published : Nov 22, 2020, 9:20 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में गुपकार घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) ने जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के लिए 10 दिसंबर को होने वाले पांचवें चरण के मतदान के लिए रविवार को सीटों के बंटवारे का फार्मूला घोषित किया.

सीटों के बंटवारे की सूची गठबंधन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी की गई है. पीएजीडी अध्यक्ष और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने इस सूची को मंजूरी दी. इस फार्मूले के तहत नेशनल कॉन्फ्रेंस को 16 सीटें मिली हैं और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस दो सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी, जबकि जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. पांचवें चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का सोमवार को आखिरी दिन है.

पढ़ें-अलगाववादी ताकतों के साथ कांग्रेस के गठबंधन पर नित्यानंद ने साधा निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details