दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली हिंसा : डीसीपी सहित चार पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर - डीसीपी सहित चार पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

राजधानी दिल्ली के मौजपुर में हुई हिंसा में हेड कॉन्स्टेबल और एक युवक की मौत हो गई, जबकि डीसीपी की हालत नाजुक बताई जा रही है. नॉर्थ-ईस्ट जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों ने गाड़ियों, पेट्रोल पंप और दुकानों में आग लगा दी. इस घटना में 50 लोग घायल हैं, जिनमें 20 पुलिसकर्मी शामिल हैं. जानें क्या है पूरा मामला...

डीसीपी सहित चार पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती,
डीसीपी सहित चार पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती,

By

Published : Feb 25, 2020, 6:37 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 11:57 AM IST

नई दिल्ली : उत्तर-पूर्वी जिले में हुई हिंसा में दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल और एक युवक की मौत हो गई. इसके साथ ही एक और युवक की मौत की भी खबर है. साथ ही इस हिंसा में शाहदरा जिले के डीसीपी अमित शर्मा समेत 50 लोग घायल हैं, जिनमें 20 पुलिसकर्मी शामिल हैं.

डीसीपी की हालत नाजुक
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं डीसीपी की हालत चिंताजनक बताई जा रही है

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

अमित शर्मा का किया जा सकता है ऑपरेशन
अस्पताल प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक, अमित शर्मा की हालत गंभीर बनी हुई है. उनके सिर और पेट में गंभीर चोटें आई हैं. जिसकी वजह से उन्हें आईसीयू में रखा गया है. अमित शर्मा का सिटी स्कैन किया गया, बाकी जांच भी की जा रही है. जरूरत पड़ी तो अमित शर्मा का ऑपरेशन भी किया का सकता है.

गौर हो कि नॉर्थ-ईस्ट जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों ने गाड़ियों, पेट्रोल पंप और दुकानों में आग लगा दी. करीब तीन घंटे तक वहां हालात काबू रहे. फिलहाल इलाके में हालात सामान्य बताए जा रहे हैं. पुलिस लगातार मार्च कर रही है.

विशेष आयुक्त लॉ एंड ऑर्डर सतीश गोलचा के मुताबिक हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल को चोट लगी थी जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं इस घटना में पत्थर फेंकते हुए एक शख्स के छत से गिरने की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि डीसीपी के सिर में गंभीर चोटें लगी हैं.

Last Updated : Mar 2, 2020, 11:57 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details