दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : एनआईए कोर्ट ने देविंदर सिंह को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

बर्खास्त डीएसपी देविंदर सिंह के साथ हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर नवीद बाबू व उसके सहयोगी मोहम्मद रफी व मोहम्मद इरफान को रिमांड बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के विशेष कोर्ट के समक्ष पेश किया गया. पढ़ें विस्तार से

etvbharat
डिजाइन फोटो

By

Published : Feb 7, 2020, 8:58 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 12:07 PM IST

श्रीनगर : बर्खास्त डीएसपी देविंदर सिंह के साथ हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर नवीद बाबू व उसके सहयोगी मोहम्मद रफी व मोहम्मद इरफान को रिमांड बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के विशेष कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से देवेंद्र सिंह और उसके साथी आतंकियों को फिर से 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

देविंदर सिंह की पुलिस रिमांड गुरुवार को खत्म हो रही है. उसके अगले कुछ दिनों में दिल्ली लाए जाने की संभावना है.

वर्तमान में एनआईए की टीमें जम्मू में देविंदर सिंह से पूछताछ कर रही हैं. पिछले महीने डीजी एनआईए, वाई.सी. मोदी ने जम्मू में मामले की जांच की समीक्षा की.

पुलिस ने 11 जनवरी को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर देविंदर सिंह को गिरफ्तार किया. वह नवीद, रफी व इरफान को जम्मू ले जा रहा था.

देविंदर सिंह से वापस लिया गया पुलिस पदक, एनआईए पूछताछ में अहम खुलासे

जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा मामले की जांच के बाद इसे एनआईए को सौंप दिया गया.

Last Updated : Feb 29, 2020, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details