दौसा (राजस्थान) : राजस्थान में दौसा के विधायक मुरारी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सीधे शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है कि वह अपने दिमाग से यह गलतफहमी निकाल दें कि उनके नोटिस से विधायक डर जाएंगे. मुरारी लाल ने साथ ही यह भी मांग की है कि मुख्यमंत्री को पद त्याग कर सियासी लड़ाई खत्म कर देनी चाहिए.
दरअसल राजस्थान में सियासी घमासान के बीच अशोक गहलोत और पायलट खेमे में तनातनी जारी है. इस क्रम में दौसा विधायक मुरारी लाल ने गहलोत को सीधे शब्दों में जवाब दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री गहलोत से साफ शब्दों में कहा, 'गहलोत यह गलतफहमी निकाल दें कि हम डर जाएंगे. हम जनता के भरोसे विधायक बने हैं. इसलिए हम अशोक गहलोत के नोटिस से नहीं डरने वाले हैं.'
वास्तव में गहलोत असली जादूगर
मुरारी लाल ने साथ ही मांग की कि जिस तरह सोनिया गांधी ने कुर्सी का त्याग किया था, उसी तरह मुख्यमंत्री गहलोत को भी अपने पद का त्याग करके सियासी लड़ाई को खत्म कर देना चाहिए. विधायक ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अशोक गहलोत वास्तव में असली जादूगर हैं. जादूगर वह होता है, जो सत्य कुछ और होता है और जनता को दिखाता कुछ और है. गहलोत कुछ इसी तरह का कारनामा कर रहे हैं. वह जनता को भ्रमित कर रहे हैं.