दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अनुच्छेद 370 के बाद जम्मू-कश्मीर में पहला चुनाव, आयोग ने किया पंचायत चुनाव का एलान - चुनाव आयोग ने चुनाव कराने का एलान किया

चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनाव कराने का एलान किया है. जम्मू कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि चुनाव में बैलेट बॉक्स का उपयोग होगा और आठ चरणों में चुनाव कराए जाएंगें. अनुच्छेद 370 के प्रावधानों में बदलाव के बाद ये पहला चुनाव होगा.

jammu kashmir panchayat election
जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनाव कराने का एलान

By

Published : Feb 13, 2020, 12:38 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 5:02 AM IST

श्रीनगर : चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनाव कराने का एलान कर दिया है. अनुच्छेद 370 के प्रावधानों में बदलाव के बाद ये पहला चुनाव होगा.

जम्मू-कश्मीर की 12,500 से अधिक पंचायत सीटों पर उपचुनाव पांच से 20 मार्च तक आठ चरणों में संपन्न होंगे. केन्द्र शासित प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

कुमार ने कहा कि चुनाव पांच मार्च से 20 मार्च के बीच होंगे. मतदान के लिये मतपत्रों का इस्तेमाल किया जाएगा.

चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है.

जानकारी देते शैलेंद्र कुमार

इसे भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर का जायजा लेने पहुंचे 25 विदेशी मेहमान, डल झील की सैर की

कुमार ने कहा कि उपचुनाव मतदान का पहला चरण 5 मार्च, दूसरा 7 मार्च, तीसरा 9 मार्च, चौथा 12 मार्च, पांचवा 14 मार्च, छठा 16 मार्च, सातवां 18 मार्च और आठवां 20 मार्च को होगा.

बता दें कि पंचायत चुनाव नवंबर-दिसंबर, 2018 में संपन्न हुए थे. इस दौरान 22,214 पंच और 3459 सरपंच निर्वाचित हुए थे. चुनाव 33592 पंच और 4290 सरपंच निर्वाचन क्षेत्रों में हुए थे.

कई निर्वाचित प्रतिनिधियों के निधन और कई के इस्तीफे से पदों के रिक्त होने के कारण ये उपचुनाव कराए जा रहे हैं.

Last Updated : Mar 1, 2020, 5:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details