नई दिल्ली : रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने कहा है कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान देशभर में रेलवे की 80 करोड़ रुपये की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचा और इसकी भरपाई आगजनी एवं हिंसा में संलिप्त पाए गए लोगों से की जाएगी.
रेल सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने वालों से ही की जाएगी भरपाई : रेलवे बोर्ड अध्यक्ष
नागरिकता संशोधन विधेयक (CAA) के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान सरकारी सम्पत्तियों को काफी नुकसान पहुंचा था. रेलवे की बात की जाए तो देशभर में रेलवे की 80 करोड़ रुपये की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचा. इसी को लेकर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष का बयान सामने आया है. जानें नुकसान की भरपाई को लेकर उन्होंने क्या कुछ कहा...
विनोद कुमार ने सोमवार को यहां कहा, 'संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान रेलवे को 80 करोड़ रुपये की सम्पत्ति का नुकसान हुआ. इसकी क्षतिपूर्ति उन लोगों से की जाएगी, जो आगजनी एवं हिंसा में संलिप्त पाए गए हैं.'
गौरतलब है कि सीएए और प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी एनआरसी के खिलाफ देशभर में बीते दिनों हिंसक प्रदर्शन हुए, उस दौरान पुलिस को हिंसा रोकने के लिए सख्त कदम उठाने पड़े. हिंसक प्रदर्शन के दौरान देश के कई हिस्सों में दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी जबकि प्रदर्शनकारियों की पत्थरबाजी व कथित गोलीबारी में सैकड़ों पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे.