दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी : बाराबांकी में मिला दलित किशोरी का शव, दुष्कर्म की आशंका - किशोरी से दुष्कर्म के बाद हत्या

यूपी के बाराबंकी में एक किशोरी की हत्या कर दी गई थी. परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की थी. घटना के बाद राजनीतिक दलों के लोग पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं.

किशोरी से दुष्कर्म के बाद हत्या
किशोरी से दुष्कर्म के बाद हत्या

By

Published : Oct 16, 2020, 9:09 AM IST

Updated : Oct 16, 2020, 9:43 AM IST

लखनऊ :बाराबंकी जिले के थाना सतरिख के एक गांव की दलित किशोरी का शव पड़ोसी के खेत से बरामद हुआ है. अपर पुलिस अधीक्षक आर एस गौतम ने बताया कि एक व्यक्ति ने बुधवार शाम थाने में शिकायत की कि लगभग चार बजे उसकी पुत्री धान काटने गई थी और देर शाम तक नहीं लौटी तो वह ढूंढने गया और खेत में उसका शव मिला. उन्होंने बताया कि सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरंभिक साक्ष्य एकत्र किए और मुकदमा दर्ज किया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.

उन्होंने कहा कि परिजनों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई है लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.भाजपा सांसद, कांग्रेस अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष और सपा विधायक ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. सभी ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है.

दरअलस, बुधवार की शाम सतरिख थाना क्षेत्र में एक दलित किशोरी की हत्या कर दी गई थी, जब वो खेत मे धान काटने गई थी. देर शाम घर वापस न आने पर पिता ने जब उसकी खोज शुरू की तो धान के खेत में उसका शव पाया गया था. किशोरी के हाथ-पैर बंधे थे और उसका गला भी कसा हुआ था. पिता ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई थी. मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे थे. इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन गुरुवार शाम को पोस्टमार्टम के आधार पर दुष्कर्म की धारा बढ़ाई गई.

घटना के बाद सियासी माहौल गर्म
इस घटना के बाद जिले का सियासी माहौल गर्म हो गया है. भीम आर्मी जिलाध्यक्ष शिव बरन, भाजपा सांसद उपेंद्र रावत, कांग्रेस अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष तनुज पूनिया और सपा विधायक गौरव रावत समेत तमाम संगठनों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनके साथ संवेदना जताते हुए इस घटना को बहुत ही निंदनीय कृत्य बताया. यही नहीं इस दौरान पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग के साथ-साथ आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की भी मांग की.

सपा विधायक ने रखी ये मांग
Last Updated : Oct 16, 2020, 9:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details