श्रीनगर: पीडीपी नेता के घर 13 सितबंर को आंतकवादियों ने धावा बोल दिया था और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी का सर्विस राइफल छीन ले गए थे. उसके बाद प्रशासन ने किश्तवाड़ में कर्फ्यू लगा दिया था लेकिन आज हालात सामान्य होने पर दिन वाले कर्फ्यू को हटा दिया गया लेकिन अभी रात में कर्फ्यू लगा रहेगा.
सुरक्षा अधिकारी की सर्विस राइफल छीन लेने वाले संदिग्ध आतंकवादियों की तलाश दूसरे दिन भी जारी है. यह जानकारी आधिकारियों ने दी.
अधिकारियों ने बताया कि 13 सितबंर को हथियार छीनने की घटना के बाद कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया गया था, लेकिन अब उसे हटा दिया गया है. हालांकि सतर्कता बरतते हुए सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखा गया है.
आतंकवादियों के एक समूह ने 13 सितबंर को तड़के गौरियान गांव में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के किश्तवाड़ जिले के अध्यक्ष शेख नासिर हुसैन के घर पर धावा बोला था और वे उनके निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) की सर्विस राइफल छीनकर भाग गए थे.