लखनऊ: कानपुर में गुरुवार देर रात कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर दबिश देने गई पुलिस की टीम पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. फायरिंग में 6 पुलिसकर्मी समेत 7 घायल हो गए हैं. ये घटना शिवली थाना क्षेत्र के बिकरू गांव की है.
ये है पूरी कहानी
- कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे साल 2001 में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री संतोष शुक्ला हत्याकांड का मुख्य आरोपी है.
- साल 2000 में कानपुर के शिवली थाना क्षेत्र में स्थित ताराचंद इंटर कॉलेज के सहायक प्रबंधक सिद्धेश्वर पांडेय की हत्या में भी विकास का नाम सामने आया था.
- विकासा दुबे पर शिवली थाना क्षेत्र में ही साल 2000 में रामबाबू यादव की हत्या के मामले में जेल के अंदर रह कर साजिश रचने का आरोप है.
- साल 2004 में भी केबल व्यवसायी दिनेश दुबे की हत्या के मामले में विकास दुबे आरोपी है.
जेल में बैठकर रची थी अपने भाई को मारने की साजिश
- साल 2018 में विकास दुबे ने अपने चचेरे भाई अनुराग पर जानलेवा हमला किया था.
- माती जेल में बैठकर भाई को मारने की साजिश रची थी.
- इसके बाद अनुराग की पत्नी ने इस मामले में विकास समेत चार लोगों को नामजद किया था.
- हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की यूपी के चारों राजनीतिक दलों में पकड़ है.