नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को दो और मामले में चार्जशीट दाखिल की है. यह दोनों मामले जौहरीपुर नाले से मिले चार शव से जुड़े हैं. नाले से मिले दो शव की अब तक पहचान नहीं हो पाई है, जबकि दो शव सगे भाइयों के थे. दोनों की हत्या 25 और 26 फरवरी को की गई थी. हत्या करने के बाद दंगाइयों ने इन चारों शव को जौहरीपुर नाले में फेंक दिया था.
मौजपुर और चांदबाद से हुई थी हिंसा की शुरुआत
क्राइम ब्रांच द्वारा दाखिल किए गए आरोपपत्र के मुताबिक उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा की शुरुआत मौजपुर और चांदबाग से हुई थी, जिसके बाद 26 फरवरी को शिव विहार तिराहे पर हिंसा हुई थी. 27 फरवरी को जौहरीपुर में नाले से 3 शव बरामद किए गए थे लेकिन उस समय उनकी पहचान नहीं हो पाई थी. उसी दिन दोपहर में नाले से एक और शव की बरामदगी हुई थी. जिस संबंध में गोकलपुरी थाने में चार अलग-अलग मामले दर्ज किए गए थे.