दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जेएनयू छात्रों का मार्च, समर्थन में उतरे सीताराम येचुरी

सीताराम येचुरी

By

Published : Nov 18, 2019, 4:11 PM IST

Updated : Nov 18, 2019, 5:06 PM IST

16:29 November 18

श्याम जाजू की प्रतिक्रिया

ईटीवी भारत से बात करते श्याम जाजू

जेएनयू छात्रों द्वारा संसद के घेराव की कोशिश पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. श्याम जाजू ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि जेएनयू में पठन-पाठन का माहौल खत्म होता जा रहा है और भारत के विरुद्ध गतिविधियों का यह अड्डा बनता जा रहा है.

16:17 November 18

राजीव सातव की प्रतिक्रिया

राजीव सातव

जेएनयू छात्रों के प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस के नेता राजीव सातव ने कहा है कि पिछले छह वर्षों में शिक्षा को लेकर सरकार की कोई पक्की नीति नहीं रही है. आम बच्चों को कम फीस में अच्छी शिक्षा मिले, इसके लिए सरकार को काम करने की जरूरत है.  

15:40 November 18

जेएनयू छात्रों का संसद मार्च, प्रतिक्रियाएं

येचुरी ने की सरकार की निंदा

नई दिल्ली : जेएनयू में फीस बढ़ोतरी को लेकर हो रहे प्रदर्शन का भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी ने समर्थन किया है. येचुरी ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

उन्होंने कहा कि यह मोदी का आपातकाल है, हम शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ पुलिस के बर्ताव की निंदा करते हैं.

बता दें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि की मांग को लेकर शुरू हुआ विवाद अब भी जारी है. इस मामले पर सोमवार को छात्रों ने संसद भवन की तरफ जाने की कोशिश की, लेकिन उनको पुलिस द्वारा रोक लिया गया. इसके बाद  छात्रों ने अपना रास्ता बदल लिया. 

इसी बीच मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने तीन सदस्यों की एक समिति गठित की है, जो इस विवाद को खत्म करने के लिए सुझाव देगी.  

इस मुद्दे को लेकर कई राजनीतिक दल छात्रों को समर्थन में उतर आए हैं.

Last Updated : Nov 18, 2019, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details