नई दिल्ली : देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई के राज्यसभा के लिए मनोनयन को लेकर सवाल उठाने वाली कांग्रेस पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस का तो न्याय व्यवस्था को प्रभावित करने का इतिहास ही रहा है और वह पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई के राज्यसभा में मनोनयन पर सवाल उठा रही है. भाजपा ने कांग्रेस पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि एक नाम पूर्व सीजेआई रंगनाथ मिश्रा का भी है, जो कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा पहुंचे थे.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की परंपरा न्यायाधीशों को राज्यसभा देकर प्रभावित करने की नहीं रही है बल्कि यह इतिहास कांग्रेस का रहा है. दुनिया जानती है कि जस्टिस रंगनाथ मिश्र की कमेटी ने 1984 के दंगे में किस तरह कांग्रेस और कांग्रेस के बड़े नेताओं को क्लीन चिट दी थी.
पढे़ं :जस्टिस गोगोई ने न्यायपालिका की स्वतंत्रता से समझौता किया : जस्टिस कुरियन
वर्मा ने कहा कि रंजन गोगोई की काबिलियत पर विपक्ष सवाल उठा रहा है, यह उचित नहीं है. वस्तुतः उनकी काबिलियत के वजह से ही राष्ट्रपति ने उन्हें राज्यसभा में मनोनीत किया है. न सिर्फ तीन तलाक, राम मंदिर बल्कि कई बड़े मुद्दों पर उन्होंने फैसला दिया है. और यह कोई भाजपा का फैसला नहीं था, यह देश का फैसला था.