इंदौर: मध्य प्रदेश उपचुनाव में अब गाय की भी एंट्री हो चुकी है. इंदौर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया के जन्म दिवस के कार्यक्रम में एक बछिया कार में सवार होकर पहुंची. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि गाय के सुबह दर्शन करने से ही घर में लक्ष्मी आती हैं. यह बछिया रोजाना इंदौर की सड़कों पर कार में 2 घंटे तक घूमती है.
दरअसल, इंदौर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जन्म शताब्दी समारोह में एक शख्स गाय की बछिया लेकर पहुंच गया. बछिया कार में सवार होकर बीजेपी कार्यालय तक पहुंची. आमतौर पर तो इंदौर में कुत्तों को गाड़ी में घूमते देखा गया है, लेकिन पहली बार शहर में इस तरह का नजारा देखने को मिला. इंदौर के मालवा मिल इलाके में रहने वाले राजेश गुप्ता नाम के शख्स ने बछिया को अपनी कार में रोजाना दो घंटे घुमाने का फैसला लिया था. यह बछिया रक्षाबंधन के दिन इनके यहां पैदा हुई थी और इसका नाम पूर्णिमा है. यह गिर नस्ल की है.